मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश को आखिरकार नया विधानसभा अध्यक्ष मिल गया हैं। विंध्य क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने की लंबे समय से चल रही मांग को मद्दे नजर रखते हुए इस पद पर रीवा के देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम का चुना जाना लगभग तय हो गया हैं। पेशे से किसान रहे गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा हैं।
गिरीश गौतम ने राजनीति में लंबा संघर्ष किया है और कई बार विधायक बनने के बाद भी वे मंत्री पद से दूर रहे हैं। शिवराज के वर्तमान मंत्रिमंडल में विंध्य क्षेत्र के प्रतिनिधित्व के नाम पर मात्र एक राज्यमंत्री है और इसलिए यह मांग लंबे समय से चली आ रही है कि विध्य, जिसने कि बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दिला कर इस चुनाव में विजय श्री दिलाई, आखिरकार इस तरह दरकिनार क्यों किया जा रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10:00 बजे वे विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।