मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को बिजली का झटका देने की तैयारी कर ली हैं। पावर मैनेजमेंट कंपनी ने बिजली बिल में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव तैयार किया हैं। जिसमें 50 यूनिट पर वर्तमान दर 267 रुपए को बढ़ाकर 289 रुपए, 100 यूनिट खपत पर 561 रुपए को बढ़ाकर 608 रुपए, 150 यूनिट पर 813 रुपए को बढ़ाकर 1097 रुपए और 200 यूनिट खपत पर 1356 से बढ़ाकर 1546 रुपए प्रस्तावित किया गया हैंं।
खबर है कि जल्द ही प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा। सरकार से मंजूरी मिलते ही बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिजली दामों का ‘करंट’ लग सकता हैं। मालूम हो कि प्रदेश में पिछले साल भी बिजली बिलों के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी और अब इस साल एक बार फिर बिजली कंपनी दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बाद बिजली महंगी होना आम आदमी के लिए बड़ा झटका होगा।
अभी के और पहले के प्रस्ताव में अंतर
वर्तमान में जो व्यवस्था चल रही है उसमें घरेलू उपभोक्ताओं को खपत के हिसाब से चार श्रेणियों में बांटा गया हैं। जिसमें 50 यूनिट, 51 से 150 यूनिट, 151 से 300 यूनिट और 300 यूनिट से ऊपर बिजली खपत करने वालों का मापदंड हैं। लेकिन नए प्रस्ताव में 51 से 150 यूनिट तक की खपत वाली श्रेणी में कटौती की गई है और उसे 51 से 100 यूनिट कर दिया गया हैं। वहीं 101 से 300 यूनिट तक की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के एक ही समान बिजली बिल भुगतान का प्रस्ताव रखा गया गया हैं।