सीहोरपहला मुकाबला लाडकुई वारियर्स वर्सेस बुधनी बेसर्स के बीच हुआ ! जिसमें बुधनी बेसर्स ने मुकाबला अपने नाम किया! लाडकुई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए बुधनी ने निर्धारित 12 ओवरों में 156 रनों का टारगेट दिया जिसमें बुधनी के ओपनर रवि कीर ने 101 रनों की धुआंधार पारी खेली जवाब में लाडकुई की टीम अपने निर्धारित ओवर में 130 रन ही बना सकी इस प्रकार बुधनी ने 25 रनों से मुकाबला अपने नाम किया वहीं एक अन्य मुकाबला लाडकुई चार्जेस ओर गोपालपुर गन्स के मध्य खेला गया! जिसमें लाडकुई ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 175 रनों का लक्ष्य गोपालपुर गन्स को दिया! जिसमें लोकेश ने 58 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करते हुए गोपालपुर गन्स शुरुआत के पहले ही बारिश की वजह से खेल रोका गया वहीं तीसरे एक अन्य मैच में प्रशासन अकादमी व एडवेंचर अकैडमी बुधनी के मध्य खेला जाएगा| गुरु प्रसाद शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए चेक भी वितरित किये। इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय,रवि मालवीय भी टूर्नामेंट देखने पहुँचे। मैच का लुफ्त उठाने के लिए कार्तिक सिंह चौहान पूरे समय मैदान में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे उनके साथ स्थानीय भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।