सीहोर नसरूल्लागंज में आयोजित किये जा रहे छह दिवसीय रोजगार उत्सव प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में युवाओं ने रोजगार पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाये । अन्य विभागों द्वारा लगाये स्टालों पर भी खासी भीड़ रही, लोगों ने विभागों से संचालित की जा रही योजनाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की एवं आवश्यक सामग्री की खरीदी भी की । नसरूल्लागंज में रोजगार उत्सव प्रदर्शनी स्थल पर स्थापित ट्रेनिंग सेंटर में कलेक्टर अजय गुप्ता की उपस्थिति में विशेषज्ञों द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही उनसे योजनाओं से संबंधित विचार भी साझा किये एवं उनसे कार्य करने में होने वाली परेशानी एवं समस्याऐं भी जानी। इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली युवा उत्सव प्रदर्शनी में ट्रेंनिग सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदो को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। रोजगार उत्सव के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा लगभग 1 हजार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है। इस उत्सव के माध्यम से जिले के विभिन्न विभाग अपनी-अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर कार्तिकेय चौहान, गुरूप्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, लखन यादव, चन्द्रकांत खण्डेलवाल, , जितेन्द्र गौड़, मारूति शिशिर आदि जन प्रतिनिधि सहित पुलिस अधिक्षक शिशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।