सीहोर…. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा मै बेटे कार्तिक चौहान की एंट्री धमाकेदार हो रही नगर में आयोजित होने वाले दादा दादी की स्मृति मैं प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट के महाकुंभ का शुभारंभ किया राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रभु राम चौधरी, महेंद्र सिंह, कार्तिकेय सिंह की उपस्थिति में किया गया है ।वहीं २१ फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान समापन करेगें। इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से सबोधित करते हुए बोले
पुलवामा आतंकी हमले में हमारे जवानों ने शहादत दी इस भारत माता के लिए आपके और हमारे लिए हृदय की गहराइयों से हम उन जवानों को भी श्रद्धांजलि दे जिन्होंने भारत की एकता अखंडता बनने के लिए अपनी जीवन की आहुति दी।वही बोले कार्तिकेय चौहान को कहना चाहता हु हर नौजवान अपना मार्ग प्रशस्त करना चाहता है कार्तिक उस परिवार से है जिन्होंने एक पीढ़ी नहीं दो पीढ़ी नहीं अपना पूरा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया ,वही सिधिया ने कहा कार्तिक चौहान में एक ऊर्जा देख रहा हूं मैं केवल नेतृत्व का नहीं नेतृत्व करने की क्षमता के साथ सभी लोगों को एक साथ एक की माला में पहना कर एकता के साथ क्षेत्र का विकास की संभावना कर सकें ।किक्रेट के माध्यम से सगंम बनाया है वही सिंधिया जी ने कहा अगले साल हर पंचायत में मीटिंग विकेट मैटिंग लगना चाहिए टेनिस बॉल नहीं सीजन बॉल का उपयोग होना चाहिए । वही से जो प्रशिक्षण मिलेगा उसकी शुरुआत हमारे इस भव्य स्टेडियम में भी मैं देख रहा था जब उड़न खटोले से आ रहा था पिच की रोलिंग चल रही थी देख रहा था साथ में मौजूद थे सबाकरीम विकेटकीपर जो भारतीय टीम में रह चुके हैं
उन्होंने कहा आज रोजगार मेले का उद्घाटन हमने किया। क्रिकेट तो वैसे ही एक मेला है। दो चीजें देश को जोड़ती है, एक राष्ट्रवाद की साेच, राष्ट्रवाद का संकल्प दूसरा क्रिकेट का प्रेम इस देश को जोड़कर रखता है। आज कर्तिकेय ने जो यहां करके दिखाया है हर पंचायत में एक टीम को संगठित करके यह जो प्रतियोगिता आयोजित की, उसमें से जो निचोड़ निकला है। इन 14 टीमों की और जब यह टीम अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी, वहीं दूसरी तरफ रोजगार का मेला। यहां कार्तिकेय ने एक समावेश व संगम किया है। मैं इन खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने शुरुआत गांव से की है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में बुधनी व नसरुल्लागंज की माटी से भी खिलाडी उभरेंगे, जो प्रदेश व देश का नाम करेंगे। मैं स्टेट आफिसर को कहना चाहता हूं कि यह बुधनी मुख्यमंत्री का विधान सभा क्षेत्र है। अगले साल हर पंचायत में मैटिंग में विकेट लगना चाहिए। टेनिस बाल नहीं सीजन बाल का उपयोग होना चाहिए, वहीं से जो प्रशिक्षण आपको मिलेगा। इस मैदान को भी भव्य बनाया जाएगा।