बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेसियों द्वारा कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग का विरोध करने, शूटिंग में बाधा पहुंचाने की कोशिश करने के मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश की शांति किसी को भंग नहीं करने देंगे. चाहे वह कोई भी हो. कंगना रनौत बहन एकदम निश्चिंत रहें. यह बात उन्होंने उज्जैन में बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में कही. आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बवाल काटने पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कंगना से माफी मांगने की मांग की थी, ऐसा नहीं करने पर धाकड़ फिल्म रोकने की धमकी दी थी. इसी के अंतर्गत बैतूल के हैंडलिंग प्लांट में चल रही फिल्म की शूटिंग को रोकने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए थे. उन्हें पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा.
उज्जैन में बीजेपी विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज आखिरी दिन है. कार्यक्रम के दूसरे दिन भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. सीएम शिवराज के आने के बाद बीजेपी बंगाल प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संबोधन से शुरू हुआ. इस दौरान कृषि मंत्री ने विधायकों को उनकी भूमिका और सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में समझाया.
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि विधायकों को हमेशा तैयारी रखनी चाहिए. अगर कोई विपक्षी दल या फिर कोई व्यक्ति भ्रामक सूचना फैलाए तो उसका तुरंत जवाब उन्हें देना चाहिए, ताकि लोग सही और गलत को समझ सके.
संबोधन के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर अभी तक गलत जानकारी प्रसारित की जा रही है. यह सिलसिला अब भी जारी है. ऐसे में विधायकों को एक्टिव रहना होगा और मजबूती के साथ पार्टी का पक्ष रखना होगा. ऐसा करने से विपक्ष द्वारा बीजेपी और सरकार के खिलाफ फैलाए जा रहे, हथकंडो से निपटा जा सकेगा.