सीहोर..कोविड-19 टीकाकरण के द्वित्तीय चरण में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर तथा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षसिंह ने जिला चिकित्सालय स्थित डीईआईसी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि आज शाम 5.30 बजे तक 313 अधिकारी/कर्मचारियों का कोविड का टीका लगाया
गया।