भोपाल| प्रदेश में जब जब चुनाव नजदीक आते हैं, तब तब भाजपा अधिकारियों के फेरबदल में लग जाती है. और खास तौर से देख जाए तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तबादलों के बल पर ही चुनाव संपन्न कराने की पुरजोर कोशिश में रहते है. प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक स्थितियों का जायजा लिया जाए तो भाजपा के सर में नगरीय निकाय चुनाव है. जिसके मद्देनजर प्रदेश में अधिकारियों के तबादले होना लाज़िमी है. नगरीय निकाय चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में एक के बाद एक तबादलों का सिलसिला जारी है. हालही में आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिससे जाहिर होता है कि भाजपा तबादलों के बैशाखी पर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी.