दिव्यांग महिला ने कलेक्टर से लगाई ट्राईसाइकिल की गुहार, सीहोर विधायक बोले मैं दिलाऊंगा ट्राईसाइकिल*
एडीएम गुंजा सरोवर ने सुनी आम लोगों की समास्या ,
जनसुनवाई में आए लगभग 53 आवेदन

सीहोर …
मध्यप्रदेश शासन द्वारा आम आदमी की समस्याओं के आसानी से निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। मंगलवार के दिन आम आदमियों की समस्याओं से जुडे आवेदन प्राप्त कर निराकरण किए जाते हैं। एडीएम गुजां सनोबर द्वारा जनसुनवाई के दौरान पेंशन ना मिलने, अनुदान राशि दिलाये जाने, ऋण दिलाये जाने, मुआवजा राशि ना मिलने, पटटा दिलाये जाने, जमीन से कब्जा छुड़ाने, बिजली का बिल कम करने एवं आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने आदि समस्याओं के आवेदनों पर आज जनसुनवाई की गयी। आज जनसुनवाई में लगभग 53 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। गौरतलब है कि सरकार आम नागरिक के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भले ही कृत संकल्पित दिख रही हो तथा इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है। पर सरकारी योजनाओं का लाभ उन लोगों को कितना मिल पा रहा है इसका उदाहरण पेश करने के लि आज जन सुनवाई के दौरान
पहुंची कलेक्ट्रेट उमा चौरसिया दिव्यांग ही काफी है। अपनी व्यथा सुनाते हुए उमा बताती है मैं दोनों पैरों से चलने में असमर्थ हूं और कलेक्ट्रेट परिसर में टाईपिंग का कार्य करती हूं जिससे मात्र जीविका चला रही है मेरे दो बच्चे हैं जो छोटे हैं और कभी बेटा कभी बेटी धक्का लगा कर मुझे यहां लेकर आते हैं और अभी इस कोरोना काल के कारण अन्य भी कोई कार्य नहीं चल रहा मुझे बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है
सरकारी लाभ के तहत ट्राईसाइकिल के लिए प्रयास तो किया पर आज तक उन्हें ट्राइ साइकिल नहीं मिल सका है।
ये साईकल भी दो साल पहले समाजसेवी रेत ठेकेदार प्रिन्स टुटेजा हरप्रीत सिंह टुटेजा द्वारा मिली है जो अब ये भी खराब हो गया है
सरकार के द्वारा अभी तक कोई भी सहायता नहीं मिली ,कही घटों कलेक्ट्रेट गेट पर बैठी रही कलेक्टर से मिलने के लिए वही कलेक्ट्रेट पहुंचे
सीहोर विधायक सुदेश राय से गुहार लगाई तो विधायक राय ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं आपको ट्राईसाइकिल दिलाऊंगा,
लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ तत्काल डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा ने भी ऑफिस मै बुलाकर उसकी समस्या का हल करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page