भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बैतूल और नीमच में नए कलेक्टरों की तैनाती कर दी है. अमनवीर सिंह को बैतूल का कलेक्टर बनाया गया है. वह 2013 बैच के IAS अफसर हैं और प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के बेटे हैं. मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी IAS अफसर के मुख्य सचिव रहते उनका बेटा कलेक्टर बना है. अमनवीर सिंह इससे पहले सतना नगर निगम के कमिश्नर पद पर तैनात थे.
इसी तरह इंदौर में अपर कलेक्टर मयंक अग्रवाल को नीमच का कलेक्टर बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों अधिकारियों का पदस्थाना आदेश मंगलवार को जारी कर दिया. हालांकि पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा के बेटे IPS मनीष शंकर शर्मा वर्तमान में ADG हैं. जब शर्मा प्रदेश के मुख्य सचिव थे तब मनीष शंकर रायसेन और सतना में SP पद पर रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सोमवार को हुई कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अफसरों को उनके तीखे तेवर देखने को मिले थे.
कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद शाम होते-होते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो कलेक्टरों, दो पुलिस अधीक्षकों और एक राज्य पुलिस सेवा की अफसर को हटाने के निर्देश जारी कर दिए. बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह व नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह को मंत्रालय में उप सचिव में पदस्थ किया गया है. जबकि पुलिस अधीक्षक निवाड़ी वाहिनी सिंह व पुलिस अधीक्षक गुना राजेश सिंह को पुलिस हेडक्वॉर्टर भोपाल में AIG बनाया गया है. इसी तरह गुना CSP नेहा पच्चीसिया को पुलिस मुख्यालय में DSP पदस्थ किया गया है.