वन माफियाओं ने किया हमला, दो बीटगार्ड घायल

सीहोर। खजूरपानी बीट में लकड़ी जब्त करने से बौखलाए 6 हथियारबंद युवकों ने बीट गार्ड पर उसके घर पहुंचकर जानलेवा हमला कर दिया, जिसे बचाने पहुंचे एक अन्य बीट गार्ड को भी घायल कर दिया। दो बीटगार्ड को नसरुल्लागंज से सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां दोनो का इलाज चल रहा है। वहीं नसरुल्लांगज पुलिस ने 6 नामजद आरोपिता पर मामला दर्ज कर गोपालपुर थाने भेजा है।
सोमवार को शाम साढ़े सात बजे वनरक्षक आवास खजूरपानी पर छह हथियारबंद युवक अजय पिता गुलजार, विजय पिता गुलजार, मिथुन पिता गुलजारी, परसराम पिता गुलजार, जितेंद्र पिता कांशीराम, प्रेम पिता कांशी सभी जाति बारेला निवासी खजूरपानी पूर्व नियोजित योजना के साथ लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी लेकर वनरक्षक राजेश जाटव के शासकीय आवास के अंदर पहुंचकर मारपीट की। साथ ही कहा कि हमारी गाडिय़ा पकड़ी तो जान से मार देंगे। वनरक्षक अपनी जान बचाकर अंदर बने दूसरे कमरे में गया और अपने अन्य साथियों को जो रात गश्त कर रहे थे उन्हें बुलाया। इतने में आरोपितों ने डंडे व पत्थरों से गेट तोड़कर वनरक्षक राजेश जाटव को घसीटकर बाहर ले आए और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। इतने में ही वनरक्षक जितेंद्र ठाकुर, विजय सोलंकी, ड्राईवर अर्जुन के साथ मौके पर पहुंच गए। जैसे ही वनरक्षक जितेंद्र ठाकुर ने उन्हें नाके से बाहर निकलने के लिए कहा तो उन्होंने जितेंद्र को गालियां देना शुरू कर दी। वनरक्षक ठाकुर पर डंडे, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वनरक्षक जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागे और उनके साथ हुई घटना जानकारी दी।
मौके पर नहीं मिले आरोपित
घटना की बाद उपमंडलाधिकारी बुदनी व परिक्षेत्राधिकारी लाड़कुई परिसर सहायक पिपलानी व उप वनक्षेत्रपाल एसएल बरेठा, प्रकाश मेहरा व अन्य वन अमले के साथ वृत्त पिपलानी की परिसर खजूरपानी पहुंचकर आरोपितों की तलाश की, लेकिन आरोपित मौके पर नहीं मिले। घटना के संबंध में परिक्षेत्र सहायक पिपलानी एवं बीटगार्ड खजूरपानी को निर्देशित किया गया कि आरोपियों को तत्काल में हिरासत में लिया जाए। हालांकि नसरुल्लागंज पुलिस ने 6 नामजद आरोपिता के खिलाफ मामला दर्ज कर गोपालपुर थाने भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page