सीहोर, जिले के इछावर क्षेत्र के
ग्राम कुड़ी के हरिसिंह कोरकु पिता देव लाल कोर कु उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जागता थाना कन्नौद जिला देवास को अपने घर में रखें अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी करीब 2 क्विंटल 1 किलो के साथ गिरफ्तार किया गया था उक्त प्रकरण में आरोपी तस्कर जब्बार पिता मुंशी खां बेलदार निवासी ग्राम कुड़ी ताहिर पिता चंदू और चांद खान सलमान पिता शमीम निवासी इछावर घटना दिनांक से फरार है उक्त आरोपी गणों में से आरोपी जब्बार पिता मुंशी खां निवासी कुड़ी द्वारा ग्राम कुड़ी की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके पक्का मकान भी बना लिया गया था जिसे आज राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में मकान को तोड़ा गया उक्त कार्यवाही में तहसीलदार इछावर जिया फातिमा, थाना प्रभारी इछावर उषा मरावी ,थाना प्रभारी बिलकिसगंज चिन्मय मिश्रा ,सूबेदार अनिरुद्ध मीणा, वन विभाग के रेंजर राजकुमार शिवहरे ,एवं पुलिस लाइन से प्राप्त बल द्वारा कार्यवाही की गई ।