BJP प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव बोले- ”विधायकों को बेंगलुरु या हैदराबाद ले जाने की जरूरत नहीं, अब भोपाल में भी हम हैं”

इंदौरः नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अध्यक्षता में इंदौर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक के बाद जब मुरलीधर राव से कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी में शामिल करने का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ”अब हमें विधायकों को बैंगलोर या हैदराबाद ले जाने की जरूरत नहीं है अब भोपाल में भी हम है”
पार्टी की प्रतिबद्धता है किसानों के हितों के साथः मुरलीधर राव 
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमारे लिए किसान बहुत महत्वपूर्ण वर्ग है, इसलिए किसी भी राज्य के किसानों गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. इसीलिए पार्टी ने सरकार के स्तर पर लोगों से संवाद का काम शुरू किया है. जो भी अच्छे सुझाव आ रहे हैं उन पर अमल करना शुरू किया गया है. सरकार और पार्टी के रुख को लोगों समझाया जाए, इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता मेहनत से काम करें. उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि देश भर का तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर है, यह विपक्ष की साजिश है. क्योंकि विपक्ष खुद की दम पर कुछ नहीं कर सकता. इसीलिए किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना लगा रहे हैं. लेकिन हमें यह समझाना है कि अधिकांश किसान सरकार के साथ हैं. 
26 जनवरी की घटना में किसी बदमाश का हाथ है 
मुरलीधर राव ने कहा कि 26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्ली में जो कुछ हुआ उसमें किसी हिस्ट्रीशीटर या बदमाश का हाथ है. इस घटना के पीछे एक बहुत बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र है. लेकिन कांग्रेस इससे बच नहीं पाएगी. किसानों को लेकर बैठक में जो रिपोर्ट आई है, वह बताती है कि बूथ लेवल पर किसान संतुष्ट है. पार्टी ने यह विचार किया है कि हम किसानो के बीच जाएंगे और सच्चाई बताएंगे. 
सरकार, पीएम और सीएम बदलते रहते हैं
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हम लगातार शासन करें ऐसी सोच बीजेपी की नहीं है, सरकार, पीएम और सीएम बदलते रहते हैं, पर व्यवस्था हमेशा बनी रहती है, लेकिन कांग्रेस चुनाव जीतने और सत्ता में आने के लिए जो कर रही है वह बहुत गलत है. हमारी सरकार हर स्तर पर संवाद करने को तैयार है.
सिंधिया किसी के एक नेता नहीं 
सिंधिया समर्थकों को संगठन में कम जगह मिलने के सवाल पर कहा कि पार्टी में कई करोड़ कार्यकर्ता हैं. सबको जगह तो नहीं मिल पाती है, अब सिंधिया अपने साथ आए लोगों के नेता नहीं है बल्कि अब वह बीजेपी के नेता है, सिंधिया या उनके साथ आए लोगों में कोई असुरक्षा का भाव नहीं है, हमने अपने कई सीनियर नेताओं को पीछे करते हुए उनके साथ आयें लोगो को मंत्री बनाया है. 
 
कांग्रेस अब जिम्मेदार पार्टी नहीं है
पी मुरलीधर राव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब जिम्मेदार पार्टी नहीं बची है. कांग्रेस एक  म्यूजियम पार्टी बनती जा रही है. यह काम कोई और नहीं कर रहा कांग्रेस पार्टी के नेता खुद कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह जैसे नेता कांग्रेस को कट्टरपंथी पार्टी बनाने में लगे हुए हैं. 
बीजेपी पूरे आत्मविश्वास के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी
पी. मुरलीधर राव ने कहा कि बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव पूरे आत्मविश्वास के साथ लड़ेगी. इस चुनाव में पार्टी एक नया बेंच मार्क बनाएंगी. हर एक कार्यकर्ता को यह टारगेट दिया जाएगा कि हम ज्यादा से ज्यादा सीटें कैसे जीतेंगे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव तो जीतेंगे ही, 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव का रोड मैप भी अभी से तैयार किया जाएगा. वहीं निकाय चुनाव में युवायों को मौका देने पर कहा कि बीजेपी युवाओं की पार्टी है इस बार के चुनाव में भी युवाओं को मौका दिया जाएगा. 
पहले दिन हुई इंदौर के पार्षदों के साथ बैठक 
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन इंदौर नगर-निगम के पार्षदों के साथ बैठकी की गई. दौरान बैठक में जो पार्षद नहीं पहुंचे उनको पी मुरलीधर राव ने कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य हो रही है, उस हिसाब से पार्टी अपनी गतिविधियों को तेज कर रही है, जिसमें सभी को साथ देना चाहिए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page