सीहोर…मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता स्व. प्रेमसुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन बुधनी विधानसभा के ग्रामीण स्तरों से निकलने वाले युवाओं के लिए आयोजित किया गया है । इस आयोजन की कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिक चौहान के हाथों में है सोमवार से होने वाले टूर्नामेंट जो 21 फरवरी तक चलने वाला है इस किक्रेट टूर्नामेंट को लेकर कार्तिक चौहान नसरुल्लागंज पहुंचकर कान्या शाला स्कूल के खेल मैदान का निरीक्षण किया और अफसरों के साथ बैठक की । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने बताया कि यह आयोजन बुधनी विधानसभा में ऐतिहासिक आयोजन होगा। सभी मंडलों मै लिक मैचों का आयोजन होगा।लगभग हमारे सातों मंडल मै सभी पचांतय स्तर की टीम खेलेंगी, और इसमें जो हमारी ग्रामीण खेल प्रतिभाएं हैं उनको माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अभिनव प्रयास है इसलिए सभी युवा साथी पूरे बुधनी विधानसभा के सब सहभागीत करेंगे । इस कार्यक्रम में लगभग हमारी 200 टीमें खेलेंगी बाद में 14 तारीख से पूरे विधानसभा से जो सिलेक्ट होकर टीम आएंगी सारी टीमें 14 तारीख से एक बड़ा आयोजन होगा जिसका 21 तारीख को समापन होगा। रेस्ट हाउस में सभी मंडल और युवा कार्यकर्ताओं के साथ कार्तिक चौहान ने टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरु प्रसाद शर्मा ,रघुनाथ भाटी, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय मौजूद थे। वही कार्तिक चौहान का भव्य स्वागत युवा नेता राज ठाकुर,अमित मीणा,महेंद्र परिहार ,ओम पटेल,गोपाल तिवारी ने किया।और कार्तिक चौहान इन युवाओं के साथ श्रद्धा रेस्टोरेंट पहुंचकर चाय पर भी चर्चा की।