उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर समाज कल्याण विभाग ने रविवार को 1,43,929 स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स के लिए जारी कीं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हर साल करीब 57 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति देते हैं। हर साल दो अक्टूबर व 26 जनवरी को छात्रवृत्ति बांटी जाती है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जरूरतमंद गरीब छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने की योजना की शुरुआत की। कार्यक्रम में इस पूरी योजना की कार्ययोजना पेश की गई।