सीहोर। प्रदेश सहित जिले में भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है. एक पखवाड़े पूर्व जिले के सभी 24 मंडलों पर अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है। अब जिलाध्यक्ष की घोषणा होना बाकी है. बताया जा रहा था कि 1 जनवरी से पहले बीजेपी के जिलाध्यक्षों की सूची जारी होना थी, लेकिन 1 जनवरी से पहले जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान नहीं हो सका।
इधर हर दिन बीजेपी नेताओं सहित आम जनता में भी उत्सुकता थी कि सीहोर बीजेपी जिलाध्यक्ष कौन बनेगा। इसे लेकर हर दिन सोशल मीडिया पर इसी बात का इंतजार होता रहा कि बीजेपी जिलाध्यक्ष की सूची तो जारी नहीं हो गई। बाद में तारीख आई कि 7 जनवरी को बीजेपी जिलाध्यक्ष की सूची जारी हो जाएगी, लेकिन आज 12 तारीख हो गई है और अब तक बीजेपी जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान नहीं हो सका है। इधर जैसे-जैसे दिन निकलते गए, वैसे-वैसे आम जनता के मन से भी बीजेपी जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर उत्सुकता खत्म होती गई। अब पब्लिक में बिल्कुल भी इन्टरेस्ट नजर नहीं आ रहा है, जिसका उदाहरण है कि अब सोशल मीडिया पर जिले में जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर पोस्ट आना ही बंद हो गई।