भोपाल. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होने आए हैदाराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा ने मप्र सरकार से मांग की है कि महाकाल मंदिर के 50 किलोमीटर दायरे में कोई भी मुसलमान की होटल नहीं रहना चाहिए. पदयात्रा में शामिल होने के बाद महाकाल दर्शनों के लिए उज्जैन पहुंचे विधायक टी राजा ने मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव से उज्जैन में होटलों के सर्वे कराने की मांग की है.
विधायक टी राजा ने गुरुवार शाम मंदिर में गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक टी राजा ने कहा कि हिंदू यदि अपवित्र जगह में रहकर मंदिर आएंगे तो पूजा भी स्वीकार नहीं होगी. मैं मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव से निवेदन करता हूं कि महाकाल मंदिर के आसपास जो होटलें हैं, उनका सर्वे होना चाहिए. इनमें क्या पक रहा है, क्या बेचा जा रहा है? जांच की जानी चाहिए.
संभल में मंदिर है तो भव्य बनेगा
विधायक टी. राजा ने संभल विवाद को लेकर कहा कि वहां तो सर्वे होकर रहेगा. सर्वे करने पहुंची टीम पर हमला किया, पुलिस पर पथराव किया. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जो संभल मस्जिद का सर्वे रोक रहे हैं, कहीं तुम्हें डर तो नहीं है कि सचमुच में शंकर का मंदिर बाहर आ जाएगा. विधायक टी राजा ने कहा कि यदि वहां मंदिर है तो मस्जिद हटेगी और भव्य मंदिर बनेगा.