सीहोर। तीसरी बार भारी अंतर से जीतकर विधानसभा पहुंचे सीहोर विधायक सुदेश राय का एक बार फिर दबदबा देखने को मिला है। दरअसल, अभी तीन दिन पहले सीहोर के संगठन में बदलाव किया गया है। इस बदलाव की बयार में सीहोर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुदेश राय के समर्थक सुदीप प्रजापति को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। मंडल अध्यक्ष बनने के बाद सुदीप प्रजापति ने विधायक सुदेश राय सहित शहर के अन्य बीजेपी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनका आभार जताया।