सीहोर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बुदनी विधानसभा से विधायक शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद सांसद बन गए हैं और अब वे केन्द्र में मंत्री भी बन गए। खास बात यह है कि अब उन्हें विधानसभा की सदस्यता से उन्हें इस्तीफा देना होगा और इस तरह बुदनी सीट पर उपचुनाव होंगे। अब बुदनी में विधायक बनने की चाह रखने वाले नेता बुदनी से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले केन्द्रीय मंत्री पद की शपथ ली, जबकि आज उन्होंने मंत्री पद ग्रहण कर कामकाज संभाल लिया। इन तीन दिनों से देखा जा रहा है कि बुदनी विधानसभा से ढेर सारे नेता (जो राजनीतिक फील्ड में सक्रिय नहीं रहते वह भी) दिल्ली पहुंच गए और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर अपने आपको शिवराज सिंह चौहान का करीबी जताने के प्रयास में जुटे हुए हैं।