बीजेपी ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में की सेंधमारी

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बड़ी सेंधमारी की है. बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के छिंदवाड़ा दौरे के दौरान सीएम यादव की मौजूदगी में 1500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है. बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री, पांढुरना नपा अध्यक्ष सहित सभापतियों और पार्षद, जनपद सदस्य और दो दर्जन सरपंच भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. सीएम डॉ. यादव ने सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर किया स्वागत
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. मुख्यमंत्री यादव बुधवार को छिंदवाड़ा आए थे. यहां उन्होंने रोड शो किया, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी और जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस के 1500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अहम बात यह है की अब छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी नगर पालिकाओं में भाजपा का कब्जा हो गया हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की सक्रियता और लगातार प्रयासों से पार्टी को ये कांग्रेस में एक बड़ी सेंध लगाने का मौका मिला है.
इन्होंने छोड़ी कांग्रेस
कांग्रेस छोडक़र भाजपा में प्रवेश करने वाले प्रमुख नेताओं में प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह अज्जू ठाकुर, पांढुरना नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे, सभापति मदन भांगे, सभापति एवं क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप जुननकर, पार्षद दुर्गेश उइके, पार्षद सोनू बागड़े, पार्षद रोशनी गोलू कोरडे, नीतू संजय राठौर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रशांत दाढ़े, जनपद सदस्य शांति मनोज सिंगारे, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित अशोक कुमार साहूए, मीडिया संयोजक प्रमोद कोल्हे, प्रशांत पराडक़र, विशाल होटे, स्वप्निल घोड़े, सुनील घाटोड़े, संजय जवने, निकुंज शाह, रूपेश कासलीकर, प्रकाश धारपुरे, विजय आखरे, महेंद्र रमधम, कपिल पराडक़र, राहुल अनेवार, धीरज भांगे, हर्षद कोल्हे, जिला क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार सोनाने, संगठन मंत्री प्रवीण मराठा, सीमांत बनारसे, मिताली सेमोनेए श्रीमती नलिनी गायकवाड़ए श्रीमती वैशाली मुरुमकरए विकास मराठाए शिवराम पवारए प्रवीण राउतए हर्ष सोमोनेए  कांग्रेस के पूर्व ज़िला महामंत्री डॉ उमेश शर्माए पूर्व नगर अध्यक्ष रामनाथ साहूए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुकर राव जी सोनीए कांग्रेस छोडक़र भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सरपंच गणों में कपिल ठाकुरए दौलत धुर्वेए चंचलेश उईकेए श्रीमती संध्या नरेंद्र धुर्वेए सीताराम धुर्वेए श्रीमती संध्या अंकित साहूए श्रीमती रंजीता स्वरूप धुर्वेए रहेश परतेतीए अमित उईकेए अनिल परतेतीए देवीलाल मर्सकोलेए राम भरोसे धुर्वेए रामदास कवरेतीए अजीत कुमारए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुकर राव सोनीए धीरज मालवीए दीपक साहूए कमलेश सोनीए साहिल राज जैनए मूरत मागवंशीए सुख दयाल चंद्रवंशीए हरीश साहूए विजय चंद्रवंशीए अजय पटेलए देवीलाल मर्सकोलेए सुधीर मालवीए नितेश नागवंशीए गुरुपाल चंद्रवंशीए आत्माराम चंद्रवशीए राहुल पटेलए सुमित चंद्रवंशीए अंकित कुडोपाए सुयश सोनीए शुभम वाहेश्वरए सौरभ पटेलए रंजीत गौलीए सुनील चंद्रवंशीए सागर सोनीए नवीन चंद्रवंशीए क्रश चंद्रवंशीए मोहित चंद्रवंशीए रामनरेश वर्माए गगन चंद्रवंशीए कार्तिक चंद्रवंशीए शुभम सोनीए प्रवीण सूर्यवंशीए दिलीप साहूए गनाराम विश्वकर्माए गौरव सिंह राजपूतए अर्पित ठाकुरए रितेश बघेलए ऋषि निखाड़ेए आयुष वाडेकरए चिराग वाडेकरए हिमांशु हुल्डेए यश रायए हर्षित बैसए  दिलीप पालए शांतनु बड़ोदियाए अंकुरए विशालए शुभम चौरसियाए अंकित रायए प्रतीक टोप्पोए  हनी चौरसियाए शानू राजपूतए यश राजपूतए  शुभम ठाकुरए सौरभ राजपूतए सौरभ शर्माए सचिन शर्माए दीप हुल्डेए  मानसिंहए अश्वनी मिश्राए शैलेंद्र बैसए मोनू ठाकुरए रोहित वर्माए जित्तू पवारए दीपक मालवीए राज पालए अजय मालवीए अजय यादवए राजेश परतेतीए  अनमोल द्विवेदीए प्रवीण रघुवंशीए सुरेश लुंदेए राजेश मस्केए सचिन कराडेए  आशीष नागए  शुभम साहू अक्षय सिंह ठाकुरए बंटी  कहार सहित कांग्रेस के सैंकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page