सीहोर. जिले का माईनिंग विभाग इन दिनों पूरी तरह से एक्शन में चल रहा है. माईनिंग अफसरों द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. बीती रात भी माईनिंग अफसर राजेन्द्र परमार के दिशा निर्देशन में माईनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी के नेतृत्व में जिले के नर्मदा तट डिमावर में दबिश दी गई. माईनिंग टीम को देखते ही अवैध उत्खननकर्ता भाग खड़े हुए. माईनिंग विभाग की टीम ने मौके से तीन पोकलेन मशीन जब्त की है.