विजय मालवीय, भोपाल
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने का सिलसिला जारी है. नामांकन जमा करने के लिए अब महज 5 दिन शेष बचे हैं. 30 अक्टूबर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख, जिसके चलते अब प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी नामांकन जमा कर रहे हैं. एक दिन पहले ही केन्द्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल द्वारा अपना नामांकन जमा किया. नामांकन जमा करते समय प्रहलाद पटेल द्वारा संपत्ति विवरण के लिए दिए शपथ के अनुसार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कर्जदार हैं. उन्होंने वेयर के लिए कर्ज ले रखा है.
शपथ पत्र के अनुसार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने वेयर हाउस के लिए 1.41 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है. पटेल के पास खुद के नाम पर 2.7 करोड़ और पत्नी के नाम पर 4 करोड़ की अचल संपत्ति है. पटेल के पास कुल चल संपत्ति 86.33 लाख और पत्नी के पास 1.33 करोड़ की है. पटेल रिवाल्वर के भी शौकीन है, उनके पास मेड इन जर्मनी रिवाल्वर और एनपी बोर राइफल है. पटेल के पास टाटा सफारी वाहन है और उनके पास 120 ग्राम व पत्नी के पास 105 तोला सोना है.
246 एकड़ जमीन के मालिक है दिव्यराज
इसी तरह सिरमौर से बीजेपी प्रत्याशी दिव्यराज सिंह ने भी अपना नामांकन जमा किया. दिव्यराज द्वारा दिए शपथ के अनुसार उनके पास 146 एकड़ जमीन है. स्वयं के नाम पर 133 एकड़, जबकि पत्नी के नाम पर 113 एकड़ जमीन है. दिव्यराज के पास 8.55 करोड़ की और पत्नी के पास 9.48 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. भेापाल में रचना टावर में सीनियर एमआईजी, रीवा में मॉल, 50 हजार वर्गफीट ममें बनी पीली कोठी भी इनके नाम है. हॉलैंड मेड 375 राइफल और पॉइंट 32 बोर पिस्टल भी है. चुनाव आयोग को दी जानकारी अनुसार दिव्याराज सिंह के पास खुद के नाम पर 61.03 करोड़ रुपए और पत्नी के नाम पर 4.42 करोड़ रुपए की संपत्ति है.