सीहोर. बीती रात कांग्रेस ने जिले की इछावर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को ही उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी यहां पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने पुन: करण सिंह वर्मा पर विश्वास जताया है. आज दोनों ही उम्मीदवारों की आमन-सामने मुलाकात हुई. दोनों एक दूसरे के हाथ जोड़ते नजर आए. सोशल मीडिया पर आए इस फोटो के बाद लोग यही कैप्शन देते नजर आए कि म्हारो ध्यान रख जो…
बता दें बीजेपी ने इछावर विधानसभा से पुन: करण सिंह वर्मा को मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी ने करण सिंह वर्मा पर यह 9वीं बार विश्वास जताया है. बीते आठ चुनावों में से करण सिंह वर्मा 7 चुनाव जीत चुके हैं, जबकि एक बार उन्हें पराजय का सामना करना. करण सिंह वर्मा प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में मंत्री पद पर भी काबिज रहे हैं. इसी तरह कांग्रेस ने शैलेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने शैलेन्द्र पटेल को तीसरी बार टिकट दिया है. पहले चुनाव में शैलेन्द्र पटेल चुनाव जीत गए थे, जबकि दूसरे चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
33 सालों से प्रत्याशी बनाती आ रही बीजेपी
इछावर विधानसभा के चुनाव में बीते 33 सालों से भारतीय जनता पार्टी खाति समाज पर ही विश्वास जताती आ रही है. भाजपा ने 1985 के चुनाव में करण सिंह वर्मा को टिकट दिया था, वे भाजपा की इस उम्मीद पर खरें उतरे और चुनाव जीते. इसके बाद से भाजपा करण सिंह वर्मा को प्रत्याशी बनाती आ रही है. अब तक भाजपा 1990, 1993, 1998, 2003, 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रत्याशी बना चुकी है, जबकि 2023 में भी बीजेपी ने करण सिहं वर्मा को ही प्रत्याशी बनाया है.