सीहोर. चुनावी माहौल के बीच चार बार के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने शहर के कस्बा स्थित एक आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि इस चुनाव में साम्प्रदायिक कार्ड चलने वाला नहीं है, ये बात पक्की है, कोई कितनी भी कोशिश कर लें. बीते 20 साल से सीहोर विधानसभा का जो वातावरण बना हुआ है, उसे बीजेपी की कोई भी ताकत खंडित नहीं कर सकती. पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि क्योंकि जिस समय आप लोगों ने निर्दलीय जिताया था मुझे, 1993 में उस समय एक ही वादे पर चुनाव लड़ा था कि हिन्दू मुसलमान एक दरी पर बैठेंगे तो मैं चुनाव लड़ूंगा. पुराने लोग सभी जानते हैं इस बात को. यह पक्का कि अपन निर्दलीय रहेंगे, काम भी नहीं होंगे, लेकिन एक वादा रहेगा कि सीहोर में हम सब एक रहेंगे. मैं नए युवाओं को बताना चाहूंगा कि उस समय सीहोर के हालात इतने खराब थे कि एक दूसरे की शक्ल नहीं देखना चाहता था कोई, इतनी नफरत थी सीहोर के अंदर. आप लोगों ने जो साथ दिया था, तो मैंने भी उस वादे का पालन किया. 15 साल बीजेपी में विधायक रहा, लेकिन मैंने उस वादे का पालन किया.