इस्तीफा मंजूर कराने 335 किमी पैदल चलेंगी एसडीएम निशा बांगरे

भोपाल. चुनाव लडऩे की मंशा से अपना इस्तीफा मंजूर कराने की जिद पर अड़ीं छतरपुर के लवकुश नगर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने गुरुवार से पदयात्रा शुरु की है. निशा बांगरे बैतूल जिले के आमला से पदयात्रा शुरु कर 9 अक्टूबर को भोपाल पहुचेंगी.
आमला के बस स्टैंड से अनंत चतुर्दशी पर भगवान श्री गणेश और माता दुर्गा के दर्शन कर पदयात्रा का श्रीगणेश किया है. निशा बांगरे अपने हाथ में भारत का संविधान और भागवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही हैं. आमला से शुरु हुई यह यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत होते हुए भोपाल पहुंचेगी. बता दें डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके इस्तीफे की मांग से वे पूरे प्रदेश में चर्चाओं में आ गई है. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए न्याय पदयात्रा शुरु की है. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला से 335 किलोमीटर की दूरी तय कर राजधानी भोपाल पहुंचेगी.
समर्थकों ने शुरु की भूख हड़ताल
इधर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे द्वारा न्याय पदयात्रा की शुरुआत की है तो उधर आमला में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के समर्थकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत कर दी है. समर्थकों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती भूख हड़ताल जारी रहेगी.
27 जून को दिया था त्यागपत्र
बता दें आमला में सर्व-धर्म शांति सम्मेलन में भाग लेने की अनुमति न देने के बाद निशा बांगरे ने 27 जून को अपने पद से त्यागपत्र दे दिय था, जिसे शासन द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है. निशा बांगरे का कहना है कि तरह-तरह के पेंच लगाकर उन्हें न्याय से वंचित किया जा रहा है. न्यायालय में भी गलत जानकारी प्रस्तुत की जा रही है. पदयात्रा निकालने से पहले सोमवार को बैतूल कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर तीन दिन में निर्णय लेने की उन्होंने मांग की थी, जिस पर भी सरकार ने कुछ नहीं किया. नतीजतन अब पदयात्रा निकालकर भोपाल पहुंच रही हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page