सीहोर. ये साल चुनावी है. विधानसभा चुनाव में अब महज 3-4 महीने ही बचे है. सीहोर शहर की राजनीति भी अब धीर-धीरे सीनियर कंधों से उतरकर युवाओं के कंधों पर आती नजर आ रही है. सीहोर में युवा राजनीति की बात करें तो नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, वार्ड क्रमांक एक से जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना और प्रदेश युवक कांग्रेस का सचिव पद संभाल रहे राजीव गुजराती सीहोर विधानसभा की राजनीति में सक्रिय है. कल यानि एक दिन बाद 30 जुलाई को अंडर 40 युवा नेता नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर और जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना का एक साथ जन्मदिन है. दोनों ही युवाओं नेताओं के समर्थकों द्वारा सीहोर शहर को होर्डिंंग बैनर पोस्टरों से पाट दिया है तो वहीं अब सीहोर की राजनीति के जानकार इन नेताओं में सीहोर का भविष्य तांकने लगे हैं. राजनीति के गणितज्ञ यही कह रहे हैं कि कल यानि 30 जुलाई को दोनों युवाओं नेताओं में किसका शक्ति प्रदर्शन दमदार होता है, उसके बाद ही सीहोर में भविष्य के नेताओं पर बात की जाएगी.