सीहोर. अब यह चुनावी साल है. विधानसभा चुनाव में महज अब 3 से 4 महीने ही शेष बचे है. अब चुनावी साल में जो हो जाए सो कम है. आज एक ऐसा ही फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इंदौर नाका स्थित कुंवर चैनसिंह की छतरी पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद एक फोटो खींचा गया. इस फोटो में भाजपा से वर्तमान विधायक सुदेश राय, कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, इछावर से कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव गुजराती, कांग्रेस के सीहोर प्रभारी राजाराम बड़े भाई सहित अन्य लोग नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर शहर के राजनीतिक गणितज्ञ यही चर्चा करते सुने जा रहे हैं कि वर्तमान विधायक सुदेश राय भी कभी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. राजनीति के जानकार इस फोटो का कैप्शन यही बता रहे हैं कि नगर सरकार प्रिंस राठौर को छोडक़र हम सब एक है.