सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में हर छुटभैया नेता पावरफुल है. नतीजतन इस गढ़ में अफसरों को निष्पक्षता से काम करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की मंशा अनुसार सीएम की बुदनी विधानसभा में अफसर निष्पक्षता से हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन छुटभैया नेता सरकार की इस मंशा पर पानी फेरने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बीते दिन सामने आया है. नसरुल्लागंज क्षेत्र के सीलकंठ में सरकारी जमीन से एक व्यक्ति का अतिक्रमण हटाना एक अफसर को भारी पड़ गया. इस व्यक्ति ने सलकनपुर देवीलोक की यात्रा में अपनी भड़ास निकाली और देवीलोक यात्रा में बाधा बनने का प्रयास किया. जब अफसर द्वारा इस व्यक्ति को डांट फटकार लगाई तो अफसर का वीडियो बना लिया गया और अब इस वीडियो के माध्यम से अफसर पर दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है.