असरदार नेता ने विधायक की वजनधारी पर उठाए सवाल

सीहोर. प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी के समक्ष सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा की गई अफसरों की शिकायत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब भाजपा के असरदार नेता जसपाल सिंह अरोरा ने एक वीडियो वायरल कर विधायक सुदेश राय का नाम लिए बगैर उनकी शिकायत पर निशाना साधकर विधायक सुदेश राय की वजनधारी पर सवाल उठाए हैं.
भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा द्वारा जो वीडियो वायरल किया है उसमें कहते नजर आ रहे हैं कि मैं तो अभी किसी पद पर नहीं हूं, आप बोले मैं आपके सामने ही फोन लगाता हूं, आप जिस अधिकारी का कहोगे उसे फोन लगाता हूं. यदि जायज काम है और अधिकारी 24 घंटे में काम नहीं करें तो मैं इस बात का दावा कर रहा हूं कि 24 घंटे बाद वह अधिकारी सीहोर में नहीं रहेगा. क्योंकि यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. यह कहना बिल्कुल गलत है कि अफसर फोन नहीं उठाते. पूरी सीहोर विधानसभा के लोग मेरे पास काम कराने आते हैं और 24 घंटे में ही उन्हें रिजल्ट मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page