कार्तिकेय को भाया, जिलाध्यक्ष मालवीय का कुशल नेतृत्व

सीहोर. एक दिन पहले यानि रविवार को सीहोर जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यालय पर सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यकर्ता में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में सांसद रमाकांत भार्गव और यूथ आईकॉन कार्तिकेय सिंह चौहान सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय की जमकर मंच से तारीफ की गई। क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवी को सबसे कुशल संगठक के रूप में बताया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. बाद में जब मुख्यमंत्री के सुपुत्र कार्तिकेय चौहान उद्बोधन के लिए मंच पर पहुंचे तो उन्होंने भी अपने भाषण में सीहोर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय की मंच से जमकर प्रशंसा की. कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि जिलाध्यक्ष रवि मालवीय जी के नाम के आगे लोकप्रिय नेता जैसे शब्दों का प्रयोग उच्च ठहरता है, क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में सीहोर जिले की सभी नगरीय निकायों के अंदर भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी नगर परिषद और नगर पालिकाओं का निर्माण किया है. यह जिला अध्यक्ष रवि मालवीय जी की मेहनत का ही फल है वह ऐसे अध्यक्ष हैं, जिन्हें हर मोर्चे का कार्यकर्ता बेहद पसंद करता है. उनकी कार्यशैली से लगातार प्रभावित होकर मेहनत करता है ऐसे जिलाध्यक्ष बहुत कम होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page