सीहोर. सीहोर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गंज क्षेत्र शहर का सबसे बड़ा क्षेत्र है. गंज में नगर पालिका के आठ वार्ड समाहित है. गंज क्षेत्र की आबादी भी लगभग 20 हजार है. गंज क्षेत्र में सभी सातों समाज निवासरत है. सभी समाजजन संगठित व एकजुट होकर रहते हैं. विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव हो या नगर पालिका चुनाव हो. गंज क्षेत्र जिस जनप्रतिनिधि या पार्टी पर अपनी आस्था जताता हैं, जीत का सेहरा उसके सिर बंध जाता है. गंज क्षेत्र में होने वाले हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जनप्रतिनिधि ललायित रहते हैं, लेकिन बीते लंबे समय से देखने में आ रहा है कि गंज क्षेत्र ने सीहोर के एक नेताजी की नो एंट्री कर रखी है. गंज के किसी भी धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम में नेताजी नजर नहीं आ रहे हैं. गंज क्षेत्र से नेताजी की यह दूरी अब चौक चौराहों पर चर्चा का कारण बनती जा रही है.