सीहोर. सीहोर जिले के सरकारी महकमों में इन दिनों नेतानगरी का खासा बोलबाला हो चला है. ऐसे ही सीहोर जिले के एक विभाग के टीआई साहब अपने वरिष्ठ अफसरों का नहीं, बल्कि एक नेताजी का आदेश मानते हैं. टीआई साहब का यह रवैये जिले में इन दिनों खूब चर्चाओं में आ रहा है.