सीहोर. विधानसभा चुनाव में महज अब सात महीने का समय ही शेष रह गया है. ऐसे में भाजपा के गढ़ कही जाने वाली सीहोर विधानसभा में इन दिनों अचानक से इन्वर्टर की मांग बढऩे लगी है. सीहोर विधानसभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी हो गया है. बोर्ड सहित लोक परीक्षाएं चलने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए इन्वर्टर की खरीदी कर रहे हैं. आज सुबह से ही अब तक चार बिजली जा चुकी है. बिजली कटौती की वजह से गृहणियों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इधर इनवर्टर की डिमांड अचानक बढऩे से इन्वर्टर दुकानदारों में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है.