सीहोर. चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में दल-बदल की राजनीति शुरु होने जा रही है. चर्चा है कि सीहोर के एक लोकप्रिय नेता आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने जा रहे हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 14 मार्च को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. चर्चा है कि सीहोर जिला मुख्यालय पर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का दौरा हो सकता है और चर्चा है यह भी है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के समक्ष सीहोर विधानसभा क्षेत्र के बड़ा जनाधार रखने वाले एक लोकप्रिय नेता भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.