सीहोर। चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में चुनाव होने में महज अब आठ महीने ही शेष बचे हैं. चुनावों को लेकर विधायक बनने का सपना देख रहे नेताओं ने जोर शोर से तैयारियां शुरु कर दी है. हालांकि सीहोर जिले में वर्तमान विधायकों की राह में नगर सरकार रोड़ा बनती जा रही है. अपने छोटे से छह महीने के कार्यकाल में काम की दम पर नगर सरकार लोकप्रिय हो गई हैं. सीहोर जिले में नौ नगरीय निकाय हैं, इसमें दो नगर पालिका, जबकि सात नगर पंचायत हैं. जिले में कोठरी नगर परिषद को छोडक़र आठ निकायों में भाजपा का ही कब्जा है. छह महीने में ही लोकप्रिय हुईं नगर सरकारें अब विधायक बनने का सपना भी देखने लगी है. यही कारण है कि नगरों में अपने पेठ बनाने के बाद अब नगर सरकार ने गांव की ओर भी रुख कर लिया है. इधर शहर सहित गांवों मेें बढ़ती नगर सरकार की लोकप्रियता से पदेन विधायक परेशान होने लगे हैं. अब नगर सरकार कहां-कहां जा रही है इसकी जासूसी विधायक जी कराने लगे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर सरकार के बढ़तें कदमों को विधायक जी कहा तक रोक सकते हैं.