सीहोर। सीहोर जिला ब्लॉक कार्यकारिणी के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भ्रम में है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के हिसाब से सीहोर जिले में ब्लॉक कार्यकारिणी गठित है, इस बात का खुलासा शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ के आगमन पर हुई पत्रकार वार्ता के दौरान हुआ. टाऊन हॉल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जब मीडियाकर्मियों ने कमल नाथ से बीते 18 महीनों से सीहोर जिले में भंग पड़ी ब्लॉक कार्यकारिणी सहित अन्य विंग के भंग होने पर सवाल किया तो नाथ कहते नजर आए कि सीहोर जिले में ब्लॉक कार्यकारिणी बनी है. पत्रकारों के सवाल पर नाथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर की तरफ देखते हुए बोले कि यह संगठन का मामला है, जल्द ही संगठन स्तर पर कार्यकारिणी गठित की जाएगी. इसी तरह जब मीडियाकर्मी ने पूर्व राजस्व मंत्री व इछावर विधायक करण सिंह वर्मा के गढ़ भाऊखेड़ी में 165 मकानों के तोड़े जाने का सवाल किया और पूछा कि कांग्रेस अब तक इसे मुद्दा नहीं बना पाई, जिस पर कमलनाथ के नजदीकी बैठे सज्जन सिंह वर्मा कहते नजर आए कि हमारे विधायक शैलेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे थे. हालांकि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली रोड बनाने योजनाओं के नाम साधारण आम जनता को परेशान करती है. यह सीहोर ही नहीं पूरे प्रदेश में चल रहा है.