सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर व पूर्व राजस्व मंत्री व वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा के गढ़ में महिलाएं फूट-फूटकर रो रही हैं. बीते चार-पांच दिनों से महिलाओं ने खाना नहीं खाया है. यह हाल है इछावर विधानसभा के भाऊखेड़ी गांव. यहां सडक़ निर्माण के चलते डेढ़ सौ से अधिक मकानों पर बुलडोजर चला दिया है. इनमें पीएम आवास भी शामिल हैं. अपने आशियाने टूटने की वजह से महिलाएं दो दिन पहले एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां अफसरों को परेशानी बताते हुए रो पड़ी. महिलाओं ने बताया कि अब घर टूट गया है, अब हम कहां रहेंगे.
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के गढ़ इछावर के भाऊखेड़ी में प्रशासन ने अब तक 165 मकानों को तोड़ दिए हैं, जिनमें आठ पीएम आवास भी हैं. प्रशासन की कार्रवाई से लोग बेघर हो गए हैं तो वहीं कई लोगों का रोजगार छिन गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया है तो प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष भी पनप रहा है. बता दें हाईवे निर्माण की जद में आ रहे ग्राम भाऊखेड़ी के 165 लोगों के घर आड़े आ रहे थे. बेघर हुए लोगों में अब आक्रोश पनप रहा है, गुस्साए लोग सडक़ों पर आकर अपना आक्रोष प्रकट कर रहे हैं. बता दें भाऊखेड़ी जोड़ से लेकर अमलाह तक लगभग 18 किलोमीटर का 52 फीट चौड़ा हाईवे निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते यह हाईवे ग्राम भाऊखेड़ी के बीचो-बीच से भी निकल रहा है, जिसके चलते रोड की चौड़ाई में आने वाले लगभग 165 घरों को तोड़ा जा रहा है.
गली-गली में शोर है, हमारा नेता चोर है
प्रशासन की कार्रवाई के बाद बेघर हुए लोग जब एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो यहां गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की, इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि गली-गली में शोर है, हमारा नेता चोर है. इतना ही नहीं बेघर हुईं महिलाएं अफसरों के समक्ष अपनी आपबीती सुनाते हुए फफक-फफक कर रो पड़ी. इस दौरान महिलाएं अफसरों से कहती नजर आर्इं कि बताओ अब हम कहां रहेंगे.
घर टूटा, अब आंगनबाड़ी भवन आसरा
भाऊखेड़ी में सडक़ निर्माण की वजह से टूटे मकान की वजह से एक परिवार अपनी जवान बेटियों के साथ आंगनबाड़ी भवन में रहने को मजबूत हो रहा है. ऐसे एक परिवार नहीं बल्कि अनेक परिवारों के हालात बने हुए हैं. पीडि़त ग्रामीणों की कोई सुनने वाला नहीं है. इस दौरान लोग कहते नजर आए कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वहां विकास यात्रा निकाल रहे हैं, जबकि गांव भाऊखेड़ी में विनाश ही विनाश नजर आ रहा है. विकास यात्रा निकालनी तो गांव भाऊखेड़ी आओ. ग्रामीण महिलाएं बोली बगैर नोटिस के हमारे घर तोड़ दिए, हमारे मकान अतिक्रमण में नहीं थे. यह सरकार हमने इसलिए बनवाई थी कि हमारे ही घर तोड़े जाएं.
पूर्व राजस्व मंत्री ने नहीं चाहा
जनपद सदस्य लखन पटेल ने कहा कि हमारे पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक करण सिंह वर्मा ने चाहा नहीं, यदि वे चाहते तो गांव के बाहर से सडक़ मार्ग निकल सकता था. बगैर आपत्ति के रोड था. लेकिन पूर्व राजस्व मंत्री ने नहीं चाहा. आज लोग परेशान हैं. मजदूरी के भी लाले पड़ हैं. सरकार नहीं है फिर भी हम गरीबों के लिए लड़ाई लड़ेंगे.