सीहोर. जिला कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने जिला खनिज अधिकारी राजेन्द्र परमार व उनकी टीम को सीएम हेल्प लाइन में शिकायतों के निराकरण के मामले उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई दी है.
सीएम ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि सीएम हेल्पलाइन मप्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिसकी प्रतिमाह राज्य स्तर से ग्रेडिंग भी जारी की जाती है. इसके परिपेक्ष्य में विगत माह दिसंबर 2022 की प्राप्त एवं पूर्व से लंबित शिकायतों का आपके माध्यम से त्वरित एवं यथासंभव संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया जिससे आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सका. आपके एवं आपके विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रयासों से माह जनवरी 2023 की जारी ग्रेडिंग में खनिज विभाग सीहोर अंतर्गत जिला सीहोर को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है, इससे जिले की परफार्मेंस में भी आशातीत सुधार के साथ जिले को ग्रुप ए में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. आपके नेतृत्व में विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु आपको और आपकी संपूर्ण टीम को मैं अपनी शुभकमनाएं संप्रेषित करता हूं. साथ ही यह आशा करता हूं कि आपके कुशल नेतृत्व में आपकी टीम भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेगी.