सीहोर. एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में अपने गृह जिले सीहोर के कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह की जमकर तारीफ की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सीएम होकर मेरे दिमाग में यह बात नहीं आई जो सीहोर के कलेक्टर ने कर दिखाई.
बता दें राजधानी भोपाल में शुक्रवार से तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट 2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. यह मीट 22 जनवरी तक होगी. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने प्रशासनिक अफसरों की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सीहोर में प्रवीण सिंह ने अच्छा काम किया. मेरा क्षेत्र है. मैं सीएम होकर सोच नहीं पाया, वो कलेक्टर ने किया. सीहोर में शिक्षा के लिए शिक्षकों के साथ मिलकर उनके आर्थिक सहयोग से 1500 टीवी खरीदकर स्मार्ट क्लास बना दी. हमारे यंग अफसर कमाल का काम कर रहे हैं.
बता दें राजधानी भोपाल में शुक्रवार से तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट 2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. यह मीट 22 जनवरी तक होगी. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने प्रशासनिक अफसरों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, व्यक्ति को समाज, देश और प्रदेश के विकास तथा जन.कल्याण का अवसर प्रदान करती है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे पारदर्शी, तकनीकी समझ से परिपूर्ण, सृजनशील दृष्टिकोण से युक्त, कल्पनाशील और नवाचारी हों. यह भी आवश्यक है कि वे सक्रिय, विनम्र, व्यावसायिक रूप से दक्ष, प्रगतिशील, सक्षम और ऊर्जावान रहें. मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को विलक्षण कार्य तथा समर्पित भाव से जन-सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियां मरणोपरान्त जीने की है यदि चाह तुझे, तो सुन, बतलाता हूँ मैं सीधी सी राह तुझे. लिख ऐसी कोई चीज की दुनिया डोल उठे, या कर कुछ ऐसा काम, जमाना बोल उठे पड़ी सुनाई. सीएम चौहान ने अफसरों की जमकर तारीफ की.