सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में नौ नगरीय निकाय है. इन निकायों में से आठ पर भाजपा का कब्जा है, जबकि एक निकाय कोठरी पर कांगे्रज काबिज है. इन निकायों के गठन को छह महीने हो गए हैं. नगर सरकार अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में विकास कार्य भी कर रहीं है, लेकिन इन दिनों जिले की एक नगर सरकार अपने विधायक जी से खासी परेशान हैं. नगर सरकार की परेशानी का कारण यह है कि नगर के छोटे-छोटे विकास कार्यों के भूमिपूजन के लिए भी विधायक जी आ जाते हैं. नगर सरकार यह शिकायत अब अपने बड़े पदाधिकारियों से करने का मन बना रही है. नगर सरकार का दर्द है कि विधायक जी के पास तो पूरी विधानसभा है, वे वहां बड़े-बड़े विकास कार्यों का वे भूमिपूजन करते हैं तो फिर छोटी-छोटी नाली व सडक़ के भूमिपूजन में क्यों आ जाते हैं, यह गलत बात है. हालांकि राजनीतिक के जानकारों का मानना है कि आठ महीनों बाद विधानसभा चुनाव है, ऐसे में विधायक जी नगर में होने वाले विकास कार्यों के भूमिपूजन में शामिल होकर इन कार्यों का श्रेय भी स्वयं लेना चाहते हैं.