सीहोर. भारतीय जनता युवा मोर्चा में विप्रजन व सवर्ण समाज की कद्र नहीं है. यह आरोप हम नहीं बल्कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र के भाजयुमो कार्यकर्ता ने पद से हटाए जाने पर लगाया है.
बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र पाटीदार ने आष्टा के अभिषेक बालाजी को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया था. यह नियुक्ति नौ जनवरी 2023 को ही की गई थी और 14 जनवरी को उन्हें पद से हटा दिया गया. जिलाध्यक्ष पाटीदार ने बकायादा अपने लेड पेड पर लिखा कि पत्र क्रमांक/059/भाजयुमो/सीहोर/2023 सीहोर दिनांक 09 जनवरी 2023 के द्वारा निम्रानुसार की गई नियुक्ति अपरिहार्य कारणों से निरस्त की जाती है. आज दिनांक से यह नियुक्ति निरस्त मानी जावे. बता दें कि पद से हटाए गए अभिषेक बालाजी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने पोस्ट की है कि भाजयुमो में सर्वण समाज की कद्र नहीं है.