साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़े गली-मोहल्लों में
सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के कलेक्टर इन दिनों अपने काम की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को सीहोर आए अभी दो महीने का समय ही हुआ है, लेकिन उन्होंने अपनी कार्यशैली से सभी को चकित कर दिया है. कलेक्टर इन दो महीनों के दौरान करीब एक दर्जन लापरवाह कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरा चुके हैं तो वहीं बीते दिन एक वृद्ध महिला के मकान के लिए स्वयं से 50 हजार रुपए की राशि देकर मकान निर्माण की शुरुआत करवा दी. आज सोमवार को कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सुबह से ही शहर की गली मोहल्लों में निकल पड़े.