सीहोर. मध्यप्रदेश के सबसे सीनियर विधायक व दो बार प्रदेश के मंत्रीमंडल में सदस्य रह चुके वर्तमान इछावर विधायक करण सिंह वर्मा को बेईमानों से सख्त नफरत है. इस बात का खुलासा शनिवार को स्वयं इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया है. विधायक करण सिंह वर्मा का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें शनिवार को ढाबला माता में कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री व वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि कभी किसी का अपमान नहीं करते, मुझे सबसे ज्यादा नफरत उससे होती है जो पैसा खाता है, बेईमानी करता है. अरे क्यूं करें हम बेईमानी. छल कपट से यदि धन कमाएंगे, खामोखां नर्क में नहीं जाना है. बता दें कि पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.