सीहोर. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मप्र में खेलेगा मप्र अभियान की शुरुआत की है. अभियान की शुरुआत 12 जनवरी से हुई है. 12 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान पर सीहोर जिले में सवाल उठ खड़े हुए हैं. अभियान की शुरुआत में सीहोर जिला मुख्यालय पर मैराथन का आयोजन किया गया, इस मैरान में स्कूली बच्चों को सडक़ पर दौड़ लगवा दी गई. इसे लेकर कांगे्रस नेता पंकज शर्मा ने भाजयुमो पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक आयोजन में स्कूली बच्चों को दौड़ाना न्याय संगत नहीं है.
जानकारी के अनुसार आयोजन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया था कि बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 12 जनवरी से 21 जनवरी तक खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें खो.खो, कबड्डी, क्रिकेट, व्हालीवाल, फुटबाल, सतोलिया, कलाई की कुश्ती खेल आयोजित होंगे.
इस तरह होगा आयोजन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत 12 जनवरी से की गई. इसके अंतर्गत 20 जनवरी तक प्रत्येक मंडल केन्द्रों पर पंचायत व वार्ड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. 21 जनवरी से 24 जनवरी तक मंडल स्तर पर विजेता टीमों का विधानसभा स्तर पर मुकाबला भी होगा. 25 से 27 जनवरी तक जिला स्तर पर विधानसभा स्तर की विजेता टीमों का जिला केन्द्रों पर मुकाबला होगा. जिले की विजेता टीमों को सर्टिफिकेट ट्रेकशूट एवं शील्ड से सम्मानित किया जाएगा.