सीहोर. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नसरुल्लागंज जनपद के ग्राम लावापानी और पाटतलाई में चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी. उन्होंने ग्रामवासियों की कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया. कलेक्टर सिंह ने चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना, निराश्रित पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वन अधिकार पट्टा, खाद बीज आदि समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही गांव के अनेक निर्माण एवं विकास कार्य मौके पर ही स्वीकृत किए. इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्रामवासियों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा अवश्य कराने की अपील की.
ग्राम लावापानी में ग्रामवासियों ने कहा कि लावापानी नई पंचायत बनी है उन्हें सामुदायिक भवन की आवश्यकता है और कुछ विकास कार्य भी जरूरी है. इसपर कलेक्टर सिंह ने ग्रामवासियों से कहा कि वह अभी चौपाल में ही इन सब कार्यों को स्वीकृति दे रहे हैं. कलेक्टर सिंह ने लावापानी में पेयजल योजना के कार्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि रिट्रोफिटिंग का टेंडर हो गया है शीघ्र कार्य शुरू हो जाएगा. इस पर कलेक्टर सिंह ने तुरंत ठेकेदार को फोन कर जल्द काम शुरू करने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही भ्रमण के दौरान कलेक्टर सिंह ने अमीरगंज में कला बाई के प्रधानमंत्री आवास के चल रहे काम का निरीक्षण किया और कलाबाई से आवास निर्माण के संबंध में चर्चा भी की. एसडीएम राधेश्याम बघेल, नायब तहसीलदार जयपाल उइके, जनपद सीईओ प्रबल अजारिया सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे.
शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान और आंगनबाड़ी खोलने के निर्देश
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को ग्रामवासियों ने बताया कि लावापानी नई ग्राम पंचायत बनी है, इसमें राशन की दुकान नहीं है. इस पर कलेक्टर सिंह ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और एसडीएम बुधनी को राशन दुकान खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार नवीन स्कूल भवन और आंगनबाड़ी भवन खोलने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए.
सहायता राशि संबंधी कार्यवाही के निर्देश
चौपाल में रानू बाई ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री अनुग्रह राशि नहीं मिली है. इसपर कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी से जानकारी ली. अधिकारी द्वारा बताया गया कि रानू बाई को दो लाख रूपए स्वीकृत हो गए हैं और शीघ्र ही उनके खाते में आ जाएंगे. इसी प्रकार पाटतलाई जाते समय रास्ते में खापा निवासी राधिका वरकड़े ने बताया कि उनके पिताजी की मृत्यु हो गई है. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. इसपर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
इसी प्रकार चतर कोटा निवासी रामपाल ने बताया कि उसे खाद बीज नहीं मिल रहा है, सोसाइटी वाले उसके भू.अधिकार पत्र को ओरिजिनल नहीं मान रहे हैं. इस पर कलेक्टर ने तुरंत व्हाट्सएप पर संबंधित अधिकारी को भेजकर इसका सत्यापन कराया तो ज्ञात हुआ कि यह प्राधिकार पट्टा सही है. इसपर सोसायटी संचालक को डांट लगाते हुए कलेक्टर सिंह रामपाल को खाद बीज प्रदान करने के निर्देश दिए.
मनरेगा में कपिलधारा योजना के तहत 10 हितग्राहियों को कूप स्वीकृत
चौपाल में ग्राम लावापानी के अनेक ग्रामवासियों द्वारा वनाधिकार पट्टा धारियों को कूप स्वीकृत करने की मांग की गई. इसपर कलेक्टर सिंह ने वनाधिकार पट्टा धारी 10 हितग्राहियों को मनरेगा में कपिलधारा योजना के तहत कूप स्वीकृत करने की बात कही.
अमीरगंज में कलाबाई के प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अमीरगंज में कलाबाई के प्रधानमंत्री आवास के चल रहे काम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कलाबाई से आवास निर्माण के संबंध में चर्चा भी की. उल्लेखनीय है कि गत दिवस अमीरगंज में आयोजित चौपाल में कलाबाई ने कलेक्टर सिंह से खुद का पक्का घर बनवाने और पेंशन स्वीकृत कराने के लिए कहा. इस पर कलेक्टर सिंह ने उन्हें मकान के लिए स्वयं एवं अन्य अधिकारियों से एक लाख रूपए की सहयोग राशि एकत्रित कर देने की बात कही थी. उसी दिन कलाबाई के मकान का भूमिपूजन भी किया गया था.
कलेक्टर सिंह ने ग्रामवासियों से बीमा कराने की अपील की
लावापानी तथा पाटतलाई में चौपाल के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अपना बीमा अवश्य कराएं. उन्होंने कहा कि 20 रूपए की छोटी सी राशि से कराया गया बीमा बुरे वक्त पर बहुत मददगार साबित होता है. उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों का बीमा कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे. सभी ग्रामवासी कैंप में आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचे और अपना बीमा अवश्य कराएं.
ग्रामवासियों ने कहा चौपाल रहा सार्थक
लावापानी और पाटतलाई के चन्दरसिंह, मायाबाई, हेमंत, रामविलास, अनिल, गौरीलाल, हेमसिंह सहित अनेक ग्रामवासियों ने कलेक्टर सिंह द्वारा चौपाल लगाकर समस्याओं के निराकरण पर प्रशंसा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह चौपाल हमारे लिए सार्थक रहा. चौपाल के माध्यम से हमारी समस्याओं का तुरंत ही निराकरण हुआ. उन्होंने कहा कि चौपाल ग्रामवासियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए एक अच्छी पहल है.