सीहोर. भारत की युवा शक्ति इस देश की सबसे बड़ी ताकत है, आज विभिन्न क्षेत्रों में युवा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे रहे हैं, जिसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई युवा हितैषी योजनाएं हैं. नई शिक्षा नीति हो या आईआईटी और आईआईएम का विस्तार, नए स्टार्ट.अप्स और यूनिकॉर्न से लेकर खेलो इंडिया केंद्र तक युवाओं के लिए प्रत्येक क्षेत्र में हर जरूरी पहल की गई है. स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया,्र मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना जैसी कई योजनाओं को धरातल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं को सशक्त बनाया है. यह विचार रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल के नवीन सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने व्यक्त किए.
सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की भाजपा के 57 संगठनात्मक जिलों में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे प्रदेश में 2500 से अधिक युवा वक्ताओं ने अपने विचार रखे थे. इसी श्रंखला में रविवार को युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक जिले से तीन.तीन विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता वक्ताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार सीहोर जिले के इछावर के यशस्वी रावए दूसरा बालाघाट के सर्वोत्तम चौधरी एवं तृतीय शहडोल के नवनीत शर्मा को दिया गया. प्रतियोगिता में सबसे कम आयु के प्रतिभागी राघव शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सिंह चौहान, प्रदेश मंत्री कुलदीप सिंह राठौड़ सहित पदाधिकारियों ने सहभागिता प्रमाण.पत्र से सम्मानित किया.