सीहोर. पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को गंभीर प्रकऱण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए थे.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार जनवरी शाम करीहन सात बजे फरियादिया कलिया बाई मजदुरी करके घर वापस आ रही थी कि जैसे ही बड़ा स्कुल के ग्राउण्ड के पास पहुंची की आरोपी ग्राउण्ड मे खडी थी जैसे आवेदिका घर तरफ आने लगी कि पीछे से आरोपिया आवेदिका के ऊपर झपटी औऱ आवेदिका का गले में पहना सोने का मंगलसुत्र छीनने लगी आवेदिका नें विरोध किया तो आवेदिका के बाल पकड कर झकझोर दिया और थप्पड मुक्को से मारपीट कर आवेदिका के गले का मंगलसुत्र छीनकर भाग गया.
पुलिस को प्रकरण में मुखबीर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना पार्वती पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश उसके निवास स्थान पर की परंतु नही मिली तकनिकी की मदद स आरोपिया को ग्राम निपानिया कला से उसके रिश्तेदार के यहाँ से गिरफ्तार कर लूटा गया मशरुका जप्त किया कर माननीय न्यायालय आष्टा पेश किया गया है.