स्कूल बस का रेपिस्ट ड्राइवर गिरफ्तार

24 घंटे में ही पुलिस ने धरदबोचा, छात्रा के फोटो वायरल की धमकी देकर कर रहा था गंदा काम

सीहोर. आष्टा थाना अंतर्गत पार्वती पुलिस ने स्कूल बस के रेपिस्ट ड्राइवर को कायमी के महज 24 घंटे के अंतराल में ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में आष्टा पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
पु़लिस के प्राप्त जानकारी के अनुसार सात जनवरी को फरियादिय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पीडि़ता कक्षा 12वीं में टेलेन्ट स्कूल सेमनरी रोड आष्टा में पढ़ती थी, तब उसके स्कुल की बस का ड्रायवर से उसकी पहचान हो गई थी तथा फोन से बातचीत होती थी, तब पीडि़ता के आरोपी ने पर्सनल फोटो खींच लिए थे तब से ही आरोपी फरियादी को फोटो वायरल करने की धमकी देकर व शादी करने का बोलकर पीडि़ता के साथ बार-बार बलात्कार करता रहा तथा यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में आष्टा पुलिस ने आरोपी सचिन सोलंकी पिता हरीशंकर उर्फ शंकर सोलंकी निवासी इंद्रा नगर कालोनी आष्टा की तलाश जारी की गई जो घटना कारित करने के उपरान्त आरोपी फरार हो गया था, जिसकी पतारसी के लिए थाना पार्वती की टीम गठित की गई. प्रकरण में मुखबीर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना पार्वती पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबन्दी कर पकड़ा तथा अपराध में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर आरोपी को माननीय न्ययालय आष्टा पेश किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page