हमारे विधायकों को नहीं हमारी चिंता
सीहोर. बुदनी से विधायक प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपनी विधानसभा की जनता की हर-छोटी जरुरतों का खास ध्यान रख रहे हैं. अब चूंकि बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है तो ऐसे में बुदनी विधायक शिवराज सिंह चौहान अपनी विधानसभा के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं.
मामा कोचिंग सेंटर
बुदनी विधानसभा के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग म.प्र. के विख्यात कोचिंग संस्थान के सहयोग से मामा कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है. शुभारंभ आज छह जनवरी को शाहगंज एवं नसरुल्लागंज में किया जा रहा है.
सीहोर-आष्टा-इछावर में क्या
बता दें कि सीहोर जिले में चार विधानसभा आती है. बुदनी से जहां शिवराज सिंह चौहान, सीहोर से विधायक सुदेश राय, इछावर से करण सिंह वर्मा आष्टा से रघुनाथ ङ्क्षसह मालवीय विधायक हैं. चारों ही विधायक भाजपा के हैं. सीएम शिवराज की मामा कोचिंग के बाद अब इछावर-सीहोर आष्टा के विद्यार्थियों के मन में सवाल आने लगा है कि हमारे विधायकों को क्यों नहीं हमारी चिंता.