सीहोर. सांसद रमाकांत भार्गव एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शाहगंज में अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद शाहगंज में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखा और सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने नगर में संगोष्ठी भवन निर्माण कार्य, डिवाइडर, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की मूर्ति, शासकीय जिम निर्माण सहित अनेक कार्यो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसियों के ठेकेदारों को समय सीमा में निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए.
सांसद रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में प्रज्जवल बुधनी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर सिंह ने प्रज्जवल बुधनी के तहत विकास कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रज्जवल बुधनी के तहत स्वीकृत कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह बुधनी विधानसभा के लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाली कार्ययोजना है. प्रज्जवल बुधनी में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पेयजल, कृषि, उद्योग, पर्यटन एवं नगरों तथा गावों को मॉडल के रूप विकसित करना शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने शाहगंज एवं बुधनी के अन्य विकास कार्यो तथा पीडव्यूडी विभाग द्वारा किए जा रहे रोड निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की. इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, एसडीएम राधेश्याम बघेल, नायब तहसीलदार अम्बर पंथी, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय, मंडल अध्यक्ष राजेश पाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे.